UP: पंचायत चुनाव ड्यूटी में 2020 कार्मिकों की कोरोना से हुई मौत, परिजनों को मिलेगी 30-30 लाख रुपए अनुग्रह राशि

उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान चुनाव ड्यूटी (Duty) करते हुए कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले 2020 सरकारी अफसरों व कर्मचारियों के आश्रितों को 30-30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस बारे में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने एक शासनादेश जारी किया है।


राज्य निर्वाचन आयोग को इस शासनादेश के साथ उक्त 2020 मृत सरकारी कर्मिों की लिस्ट भी उपलब्ध करवाई गई है। शासनादेश के अनुसार, पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मियों को कोविड-19 सेचुनाव ड्यूटी के एक महीने की अवधि में हुई मृत्यु की दशा में अनुग्रह राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


Also Read: गोरखपुर: जनता दरबार पहुंचा धर्मांतरण का मामला, CM योगी के आदेश पर तुरंत गिरफ्तार हुआ आरोपी अमीरुल


चुनाव ड्यूटी की तारीख से 30 दिन के भीतर मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि दिए जाने की पात्रता तय की गई है। इन मृत सरकारी कर्मियों में सबसे अधिक 96 की संख्या अयोध्या में हैं। वहीं, अंबेडकरनगर के 24, अमेठी के 30, बहराइच के 27, बलरामपुर के 21, बाराबंकी के 28, गोंडा के 36, लखनऊ के 34, रायबरेली के 46, श्रावस्ती के 9, सीतापुर के 41, सुल्तानपुर के 25, उन्नाव के 29 मृतक आश्रितों को सहायता राशि मिलेगी।


अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में 3092 आवेदनपत्र मिले थे। जिलाधिकारियों ने उनकी पात्रता जांची और 2020 कर्मियों की सूची भेजी है। कार्मिकों के पात्रता अभिलेख और डीएम की संस्तुति पोर्टल पर उपलब्ध है उसे सभी देख सकते हैं। कुछ प्रकरण राज्य एडवायजरी बोर्ड आफ कोविड को भेजे गए हैं, उनकी अनुग्रह राशि का भुगतान के लिए पत्र अलग से भेजा जाएगा।


Also Read: UP: प्रदेश भर के CHC और PHC में खुलेंगे हेल्थ ATM, 59 तरह की जांचें होंगी एकदम मुफ्त


उन्होंने बताया कि शासन ने हताहत कार्मिकों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इनमें सभी जिलों के कार्मिक शामिल हैं, लखनऊ के ही केवल 34 कार्मिक हैं। आयुक्त ने आयोग के सचिव को निर्देश दिया है के वे अनुग्रह राशि भुगतान की प्रक्रिया पूरी कराएं। जल्द ही अनुग्रह राशि भुगतान का आदेश जारी किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )