UP: कानपुर से जुड़े गिरफ्तार अलकायदा आतंकियों के तार, फंडिंग के शक में UP ATS ने बिल्डर वसी को उठाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से अल कायदा के 2 आतंकियों (Al Qaeda terrorists) को गिरफ्तार करने के बाद यूपी एटीएस (UP ATS) अब इन दोनों के मददगारों और साथियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। यूपी एटीएस ने फंडिंग के शक में कानपुर के चमनगंज से एक बड़े बिल्डर वसी (Builder Vasi) को उठाया है। बिल्डर को हिरासत में लेने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


इससे पहले भी सोमवार को यूपी एटीएस ने 2 लोगों को कानपुर से हिरासत में लिया था। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात यूपी एटीएस ने शहर के एक बड़े बिल्डर वसी को हिरासत में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकियों को फंडिंग करने के शक में बिल्डर वसी को हिरासत में लिया गया है।


Also Read: UP: गिरफ्तार अलकायदा आतंकियों का सामने आया कानपुर कनेक्शन, चमनगंज के हिस्ट्रीशीटर ने मुहैया कराई थी पिस्टल


सूत्रों का कहना है कि बिल्डर वसी के बैंक अकाउंट में विदेश से पैसे आए हैं, जिसके बाद शक के आधार पर यूपी एटीएस ने उसे हिरासत में लिया है। इससे पहले सोमवार को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार दोनों आतंकियों मसीरुद्दीन और मिनहाज को कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड मांगी। इस पर कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया। अब यूपी एटीएस दोनों से उनके प्लान, मॉड्यूल और मददगारों के बारे में पूछताछ करेगी।


Also Read: लखनऊ: गिरफ्तार आतंकी मिनहाज के घर आकर रूकते थे कश्मीरी युवक, ड्राई फ्रूट्स और कपड़े बेचने के बहाने करते थे रेकी


एटीएस ने रविवार को लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके से अलकायदा के दो आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया था। उनके ठिकाने से कुकर बम, विस्फोटक, आईईडी और एक पिस्टल बरामद हुई थी। दोनों आतंकी अपने अन्य साथियों की मदद से 15 अगस्त के पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में, खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण जगहों, स्मारकों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने, मानव बम आदि द्वारा आतंकी घटना करने की तैयारी में थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )