इस शख्स ने सुषमा स्वराज से पूछा सवाल- ‘क्या बाली जाना सेफ रहेगा?’ , तब मिला ये जवाब

ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. सुशील केआर राय ने सुषमा से पूछा, ‘क्या बाली जाना सुरक्षित रहेगा. 11.08.18 से 17.08.18 के बीच बाली जाने की योजना बनाई है. क्या हमारी सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी जारी की गई है.’

 

https://twitter.com/sushilkrrai/status/1027245778740232192

 

इसके जवाब में सुषमा ने लिखा- ‘मुझे वहां ज्वालामुखी से चर्चा करनी होगी.’

 

 

इंडोनेशिया में 28 जून को माउंट आगुंग ज्वालामुखी विस्फोट में निकली राख की वजह से बाली हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था. हवाईअड्डा बंद होने के कारण 239 घरेलू और 207 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई थीं. द्वीप के पूर्व में स्थित माउंट आगुंग अधिकांश पर्यटक गंतव्यों से दूर है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )