करुणानिधि की हालत गंभीर, अस्पताल में समर्थकों की उमड़ी भीड़, अगले 24 घंटे अहम

 

 

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। करुणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा है। अस्पताल के बाहर करुणानिधि के समर्थक उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। करुणानिधि की खराब तबीयत की वजह से अस्पताल के बाहर उनके कई समर्थकों की आंख में आंसू है। आपको बता दें कि बीती रात अस्पताल की ओर से कहा गया था कि करुणानिधि की तबीयत फिर से खराब हो गई और उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है। वहीं अस्पताल के बाहर जमा समर्थकों से करुणानिधी की बेटी कनिमोझी ने मुलाकात की।

 

 

 

चेन्नई के कावेरी अस्पताल की ओर से सोमवार को करुणानिधि का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था, जिमसे बताया गया था कि करुणानिधि की हालत बिगड़ रही है और उनपर दवाईयां असर नहीं कर रही है। जिसके बाद से लगातार अस्पताल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों की भीड़ जमा हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार सोमवार दोपहर तक करुणानिधि का ब्लड प्रेशर ठीक था, लेकिन अचानक से इसमे गिरावट दर्ज की गई और उन्हे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है, जहां वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि अगले 24घंटे उनके लिए काफी अहम हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )