इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने पूरे किए 15 साल, टीम को धन्यवाद करते हुए शेयर किया भावुक पोस्ट

 

आज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बेहद ही खास है। दरअसल, आज ही के दिन रोहित ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए। 35 साल के रोहित ने 15 साल पहले इसी दिन आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रोहित ने उस डेब्यू के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वह तीनों फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम कर चुके हैं। फिलहाल रोहित शर्मा फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं, जहां वह पांचवें टेस्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

रोहित ने किया भावुक पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे करते ही ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है कि सभी को हैलो, भारत के लिए डेब्यू करने के बाद आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर रह हूं। यह एक ऐसा सफर रहा है, जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। उन सभी को लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस सफर का हिस्सा रहे है। उन लोगों को स्पेशल थैंक्यू, जिन्होंने मुझे प्लेयर बनने में हेल्प की, जो मैं आज हूं। सभी फैंस, क्रिकेट प्रेमियों और आलोचकों का टीम के लिए प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।

बेहद शानदार रहा है रिकॉर्ड

15,000 से अधिक रनों के साथ रोहित भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम तीन डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड है। रोहित एक पारी में 264, 209 और नाबाद 208 रन बना चुके हैं। हालांकि उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला भाग उतना सफल नहीं रहा। भारत के 2007 टी20 विश्व कप अभियान का हिस्सा होने के बाद फॉर्म और फिटनेस के संकट ने रोहित को सेट-अप से दरकिनार कर दिया गया। जिससे उन्हें 2011 विश्व कप से बाहर होना पड़ा। इसके बाद रोहित का करियर लगातार ऊंचाई पर रहा और वे सीढ़ी दर सीढ़ी सफलता के सोपान पार करते गए। रोहित शर्मा अब तक के सबसे सफल सीमित ओवरों के बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। जिसने एकदिवसीय और टी20ई में 12,000 से अधिक रन बनाए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )