UP: कम हुई कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट में तेजी से सुधार, लखनऊ में 3058 नए मामले तो वहीं 5686 हुए ठीक

पूरे देश में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में घटने लगा है। पिछले 2 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। कोरोना से मौत के आंकड़ों में मामूली कमी देखने को मिली है। एक दिन पहले ही यूपी में 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे और 290 लोगों को मौत हो गई थी। लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 29,192 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं। एक दिन में कोरोना से 288 लोगों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।


उन्होंने बताया कि सोमवार को 38,687 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। एक दिन पहले 2,29,440 सैंपल की जांच की जा चुकी है। यूपी में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक मई से प्रदेश के सात जिलों में 18 से 45 साल तक व्यक्ति का वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका है। अब तक कुल 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज भी दी जा चुकी है।


Also Read: UP में 2 दिन के लिए और बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, गुरुवार सुबह 7 बजे तक रहेंगी पाबंदियां


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि करीब 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। दूसरे राज्यों से यूपी आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।


एक दिन पहले कहां और कितने मिले थे कोरोना के नए मामले


बता दें कि राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3,342 नए संक्रमित मिले और 25 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 1,610, गौतमबुद्धनगर में 1,571, कानपुर नगर में 1,357, सहारनपुर में 1,089, गाजियाबाद में 1,085 और मेरठ में 1,033 नये संक्रमित मिले हैं।


Also Read: UP में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को विशेष पैकेज देगी योगी सरकार, मिलेगा 25% अतिरिक्त मानदेय


कानपुर नगर में 21, गाजियाबाद में 20, झांसी में 18, वाराणसी में 16, प्रयागराज में 14, आगरा में 13, गौतमबुद्ध नगर में 12 और मरीजों की मौत हो गई। प्रसाद ने बताया कि राज्‍य में कोविड-19 टीके की अब तक 1.27 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चार मई से प्रदेश के सभी गांवों में कोविड नमूनों की जांच के लिए अभियान शुरू होगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )