चंद्रबाबू नायडू लंदन में, TDP के 4 राज्यसभा सांसदों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव में मुह की खाने के बाद चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) को एक और बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को टीडीपी के कुल 6 राज्यसभा सांसदों में से चार सांसद बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले उन्होंने टीडीपी के बीजेपी में विलय का प्रस्ताव पारित किया, जिस पर बीजेपी ने अपनी मुहर लगा दी. शाम में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीडीपी के तीन राज्यसभा सांसदों को पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया. वहीं, एक राज्यसभा सांसद पैर में मोच आने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए.


टीडीपी (TDP) के जिन राज्यसभा सांसदों ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की है, उनमें वाइ एस चौधरी, टी जी वेंकटेश, सीएम रमेश और जी मोहन राव शामिल हैं. उपराष्ट्रपति से 3 सांसदों ने मुलाकात की. चौथे सांसद जी मोहन राव ने पत्र के द्वारा अपना समर्थन दिया. चारों सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. अगर ये चारों सांसद बीजेपी के साथ जुड़ जाएंगे तो राज्यसभा में बीजेपी की संख्याबल और बढ़ जाएगा. इससे उसे राज्यसभा में कई अहम बिल पास कराने में मदद मिल सकती है.


बता दें कि इस समय टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) लंदन में हैं. ऐसे में उन्हें बड़ा झटका लगा है. टीडीपी के सांसदों के ज्वाइन करने के बाद बीजेपी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि टीडीपी के इस गुट ने बीजेपी में विलय की पेशकश की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के भूपेंद्र यादव और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. तीनों सांसदों को थावरचंद गहलोत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. चौथे विधायक जी मोहन राव पैर में चोट के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ सके.


जानिये राज्यसभा का गणित

245 सदस्यीय राज्यसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके पास 75 सदस्य हैं. एनडीए के पास कुल 104 सांसद हैं. अब ये बढ़कर 108 हो जाएंगे. माना जा रहा कि अगले साल तक बीजेपी और एनडीए को राज्यसभा में भी बहुमत मिल जाएगा.


Also Read: मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भी माना, बंगाल में अपराध में डूबे हैं मुसलमान और ममता सरकार कर रही है तुष्टीकरण


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )