डिबेट को डिरेल करने पर टोका तो पत्रकारिता सिखाने लगे कांग्रेस प्रवक्ता, अंजना ओम कश्यप ने लगाई लताड़

राजस्थान के सियासी गलियारों में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार का आरोप है कि भाजपा लालच देकर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिशें कर रही है। इस मुद्दे को लेकर आजतक न्यूज चैनल पर राजस्थान की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर एक डिबेट शो भी हुआ। इस शो की एंकर थी अंजना ओम कश्यप (Anjana om kashyap) और पैनल में थे भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (pawan kheda)। शो के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता से जब टॉपिक पर ही जवाब देने की बात कही गई तो वह एंकर अंजना ओम कश्यप पर भड़क गए, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।


दरअसल, डिबेट शो के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्रियों की बैठक में जो पीएम भीलवाड़ा (राजस्थान) मॉडल की बात करता है, उसकी सरकार अस्थिर की जा रही है। कोरोना संकट के बीच ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएलए (चीन की आर्मी) नहीं संभाल पा रहे हो और एमएलए खरीदने चले हो। उनसे कोई सवाल नहीं पूछा, उलटा हमसे पूछ रहे कि विधायकों को क्यों छिपाकर रखा है। पवन खेड़ा ने कहा, ‘क्यों ना रखे, हमारी सरकार है। हम बचाएंगे और चुनी हुई सरकार है। मजाक बना रखा है।’


Also read: 69000 शिक्षक भर्ती: फर्जीवाड़े के खुलासे के पीछे है इन IPS अफसरों की मेहनत, CBI की तर्ज पर किया काम


तभी एंकर अंजना ओम कश्यप ने पवन खेड़ा को बीच में रोकते हुए टॉपिक पर जवाब देने की बात कही। अंजना ओम कश्यप की इसी बात पर कांग्रेस प्रवक्ता भड़क गए और बोले कि टॉपिक पर ही हूं और आप भी टॉपिक पर ही रहा कीजिए। आपका टॉपिक सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देना है, आपका कोई और टॉपिक नहीं है।


इसपर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि टापिक पर जवाब दीजिए, जो मेरा रिपोर्टर ग्राउंड से सवाल पूछ रहा है उसका जवाब दीजिए। इस दौरान पवन खेड़ा अंजना ओम कश्यप से शो की मर्यादा बरकरार रखने की बात कहते हैं तो अंजना ओम कश्यप उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती हैं। अंजना कहती हैं कि इस शो की मर्यादा मैंने बनाई है, आपने नहीं और इसे आप तोड़ रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.