संभल: 9 दिन लड़ने के बाद जिंदगी से जंग हार गई पीड़िता, मो. जीशान ने रेप कर लगा दी थी आग

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलायी गई नाबालिक बच्ची ने शनिवार की सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. 9 दिन जिंदगी और मौत से लड़ी पीड़िता की हालत काफी क्रिटिकल थी और वो 85 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी. नाबालिक पीड़िता को 22 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से उसे वेंटिलेटर पर गया था. आज मौत से लड़ते-लड़ते पीड़ित ने दम तोड़ दिया.


बता दें कि बीते 21 नवंबर को संभल के नखासा थाना इलाके के सिरसी कस्बे में घर किशोरी (15 वर्ष) घर में अकेली मौजूद थी, तभी पड़ोस का युवक मोहम्मद जीशान (30 वर्ष) घर में घुस आया और बच्ची के दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची ने जब विरोध किया तो मारपीट की गई. घटना के समय किशोरी की मां दवा लेने गई गई थी. वापस आने पर किशोरी ने मां को शर्मनाक वारदात के बारे में जानकारी दी. इस पर किशोरी की मां ने जोर-जोर से युवक को भला बुरा कहने के साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात कही.


पुलिस कार्रवाई करने की जानकारी होने पर युवक फिर किशोरी के घर पहुंचा और मां-बेटी को धमकाया. इसके बाद उसने किशोरी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. किशोरी की चीख-पुकार सुन मौके पर जमा हुए लोगों नेे आग पर काबू पाया और पुलिस को सूचना दी. इस बीच आरोपी वहां से भाग गया. आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया. जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.


Also Read: हैदराबाद दुष्कर्म-मर्डर: गैंगरेप के दौरान चीखी पीड़िता तो मो. आरिफ ने बंद कर दिया मुंह, वह तड़पती रही दरिंदे करते रहे हैवानियत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )