सबरजीत सिंह की बहन को कंधा देने पहुंचे रणदीप हुड्डा, पूरा किया 5 साल पुराना वादा

 

कई फिल्मी जगत के हीरो रियल जिंदगी में भी हीरो का किरदार निभाते हैं। इन्हीं में रणदीप हुड्डा का नाम शामिल हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान की जेल में बंद रहे सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दलबीर कौर के निधन की खबर सुनते ही फिल्म सरबजीत में मुख्य किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा अंतिम संस्कार करने के लिए तुरंत मुंबई से निकल गए। ऐसा उन्होंने अपने पांच साल पुराने वादे को निभाने के लिए किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना हो रही है।

फिल्म के समय रणदीप को बनाया था भाई

जानकारी के मुताबिक, रणदीप हुड्डा ने 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ में दलबीर के भाई सरबजीत का रोल प्ले किया था। सरबजीत पिछले कई साल से पाकिस्तान की कोट कलाखपत जेल में बंद थे। बहन दलबीर ने पाक जेल में बंद भाई को देश वापस लाने के लिए मुहिम छेड़ी थी और कई साल तक संघर्ष करती रहीं। भाई-बहन के इसी संघर्ष और उनके रिश्ते को फिल्म ‘सरबजीत’ में दिखाया गया था। फिल्म में जहां रणदीप हुड्डा, सरजबीत के किरदार में थे, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभाया था।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दलबीर कौर भी मौजूद थीं और वह रणदीप को सरबजीत के किरदार में देख भावुक हो गई थीं। तभी उन्होंने रणदीप हुड्डा से वादा लिया था कि वह उनकी अर्थी को कंधा देंगे। दलबीर कौर ने कहा था, ‘मैं रणदीप से कहना चाहती हूं कि उनमें मैंने अपने भाई सरबजीत को देखा है। मेरी एक इच्छा है। मैं रणदीप से वादा लेना चाहूंगी कि जब मैं मरूं तो वह मुझे कंधा जरूर दें। मेरी आत्मा को यह सोचकर शांति मिलेगी कि भाई ने मुझे कंधा दिया। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरा भाई रणदीप मिला। फिल्म में वह सिर्फ हीरो ही नहीं मेरे भाई भी हैं।’

चिता को दी मुखाग्नि

अब जब दलबीर कौर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया तो उनको कंधा देने के लिए रणदीप उनके गांव पहुंचे। दलबीर कौर के परिवार को भी इस बात की उम्मीद नहीं रही होगी कि Randeep Hooda आएंगे। रणदीप हुड्डा भिखीविंड पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ दलबीर कौर के परिवार को सांत्वना दी, बल्कि दलबीर को अंतिम विदाई भी दी। रणदीप हुड्डा ने न सिर्फ सरबजीत की बहन की अर्थी को कंधा दिया, बल्कि चिता को मुखाग्नि भी दी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )