बरेली: इश्तियाक ने पहले बीवी को दिया तीन तलाक, फिर भाई से ‘हलाला’ का बनाया दबाव, विरोध करने पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

बरेली (Bareilly) जनपद के किला थाना इलाके के मूलकपुर में मुस्लिम शख्स इश्तियाक ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पत्नी को तीन तलाक (Triple Talaq) दिया। इसके बाद मंगलवार को उसने तेजाब से हमला (Acid Attack) कर दिया। इस हादसे में महिला का चेहरा और पूरा शरीर झुलस गया है। महिला को गंभीर हाल में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अफसर टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना। साथ ही आरोपी इश्तियाक को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। अब पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला का निकाह इश्तियाक नामक व्यक्ति के साथ हुआ था। निकाह के कुछ महीनो के बाद में दोनों के बीच अनबन रहने लगी।

Also Read: फेसबुक पर दोस्ती, फिर कैराना के मोहम्मद जमाल ने नाबालिग हिंदू लड़की को पश्चिम बंगाल से किया किडनैप, जबरन सिखा रहा था नमाज पढ़ना, हुआ गिरफ्तार

इसके बाद इश्तियाक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। हालांकि, कुछ दिनों बात इश्तियाक आकर पत्नी पर दबाव बनाने लगा कि मेरे बड़े भाई के साथ हलाला कर लो और मेरे साथ रहने लगो। जिसको करने के लिए पत्नी नसरीन ने मना कर दिया था।

बाद में इश्तियाक को अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर वह मायके में रह रही महिला पर साथ रहने का दबाव बनाने लगा। लेकिन महिला ऐसा नही चाहती थी और उसने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर मंलगवार को दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद इश्तियाक ने घर में घुसकर महिला पर तेजाब फेंक दिया।

Also Read: आगरा में लव जिहाद: इकरार ने अमित बनकर हिंदू युवती से रचाई शादी, पोल खुलने पर बना रहा मुस्लिम बनने का दबाव, बच्चों को कराना चाहता है खतना

वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी इश्तियाक फरार चल रहा है। महिला को परिजन ने गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। उनका आरोप है कि जब इश्तियाक परेशान करता था तो बेटी ने किला थाने में शिकायत कई बार की लेकिन थाने से इश्तियाक के खिलाफ को सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से इश्तियाक के हौसले बढ़ गए और वह उनकी बेटी को और परेशान करने लगा।

मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )