अगर किसी नागरिक को दूसरे देश यात्रा करनी है, तो उसे पासपोर्ट (Passport)की आवश्यकता होती है। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो यात्रा के दौरान व्यक्ति की पहचान प्रमाणित करता है। जैसे ड्राइविंग लाइसेंस 18 वर्ष से ऊपर होने पर मिलता है, वैसे ही पासपोर्ट जन्म से ही प्राप्त किया जा सकता है। भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के तहत जारी किया जाता है।
पासपोर्ट की वैलिडिटी और रिन्यूवल
पासपोर्ट एक निश्चित अवधि के लिए वैध होता है, और कुछ समय बाद इसे रिन्यू करवाना पड़ता है। किसी वयस्क को पासपोर्ट को 9 साल के बाद रिन्यू करवाने के लिए आवेदन करना चाहिए। वहीं, यदि नाबालिक के लिए पासपोर्ट जारी किया जाता है, तो उसकी वैलिडिटी 5 साल की होती है।
Also Read – पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों दबोचा, बोनट पर सवार हो कर पति ने किया हंगामा
पासपोर्ट रिन्यू करवाने की प्रक्रिया
पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होता है। इसके बाद, संबंधित पासपोर्ट ऑफिस जाकर फार्म भरना होता है और रिन्यू करवाने के लिए 1500-2000 रुपये की फीस जमा करनी होती है। इस प्रक्रिया के बाद, नया पासपोर्ट आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)