आम आदमी पार्टी के विधायक (MLA) पर एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. रिठाला विधानसभा सीट से AAP के विधायक मोहिंदर गोयल के खिलाफ बुधवार को एक महिला से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया. महिला ने आरोप लगाया है कि गोयल ने उसके साथ बलात्कार किया था. महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि गोयल उसे जानते हैं और यह घटना 2 साल पहले हुई थी. इधर प्रशांत विहार थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
भाजपा के कुलसचिव ने ट्वीट करके दी जानकारी
पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि AAP विधायक मोहिंदर गोयल उसे जानते हैं और उन्होंने 2 साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था. उधर, दिल्ली भाजपा के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने भी एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने मोहिंदर गोयल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी और लिखा- ‘अरविंद केजरीवाल जी क्या दिल्ली में महिलाओं को यूँ ही सुरक्षा देंगे आप. शर्म आनी चाहिए आप को’. बता दें मामले की जांच क्राइम अगेंस्ट वुमन सेल के एक अधिकारी को सौंपी गई है.
Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा-रालोद गठबंधन में कांग्रेस की एंट्री, 15 सीट पर लड़ सकती है चुनाव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )