माल्या प्रकरण में भाजपा और कांग्रेस के बाद कूदी सपा, आज़म ने बीजेपी को घेरा

 

आज़म खान ने रामपुर में भाजपा सरकार पर हमला किया,  माल्या और नीरव मोदी जैंसे लोगों को देश से भगाने का आरोप भाजपा पर लगाया है.आज़म खान ने कहा कि इस समय 4 चीज़े चर्चाएं में हैं, नोटबन्दी,जीएसटी,राफेल डील और आर्थिक भगोड़े,अकेले विजय माल्या नही नीरव मोदी भी एक भगोड़े हैं, आज़म खान ने कहा की भाजपा का इसमे यह कहना कि ये सारे काम पिछली सरकार में हुआ था , सर्टिफिकेट पिछली सरकार में दिए गए थे पर ऐसा कुछ भी नहीं है, ये आधा सच है और आधा सच पूरे झूट से ज़्यादा खतरनाक होता है, जो पिछली सरकारों ने किया उसकी सज़ा उन्हें मिल गई उनकी सत्ता चली गई. पर आप की सरकार को तो उसे ठीक करना चाहिए था , बल्कि आपने उसे पूछताछ करने के बजाए देश से भगा दिया.

 

आज़म खान ने आगे कहा की- यह कहकर पल्ला नही छुड़ाया जा सकता की यह पिछली सरकार का काम था, अब आप है सत्ता में अब आप बताइए अपने जो पाप किया है इसकी सज़ा क्या होगी, आपने भगाया हैं, आपने पार्लियामेंट के सेंट्रल हाल में बैठकर डील की है, आप उसको नकार नही सकते क्योंकि हर बात हो गई.

 

आज़म खान ने कहा की- देशवासी सोचे की यह सरकार क्या क्या कर रही है, हिन्दू मुस्लिम के नाम पर देश को और बर्बाद न करें यह मैं इस भाजपा सरकार से गुजारिश करता हूँ, आज़म खान ने रोजगार की समस्या पर उठाया सवाल,भाजपा सरकार ने रोजगार देने का वायदा किया था, जिसमें सरकार पूरी तरह असफल दिखाई पड़ती है,बच्चों को नौकरी चाहिए भूखे को रोटी ,रोज़गार चाहिए और जो कुछ सड़को पर हो रहा है मॉब लिंचिंग इंसानों की जाने जा रही है क्योंकि लोगों के पास काम नही है.

 

सीएम योगी की तुलना रिक्शा वाले से कर दी

आज़म खान सीएम के शुगर होने की वजह से गन्ना न पैदा करने के बयान की और कहा कि 76 % देश की आबादी किसानी पर निर्भर हैं, यानी सब कुछ उसपर ही बेस्ड है, उनके खिलाफ यूपी के सीएम के इस बयान की निंदा होना चाहिए और धितकर करना चाहिए ऐसी विचार धारा को, जो इंसान अनपढ़ व्यक्तियों को यह कहता हो कि गन्ना की पैदावार नहीं करनी चाहिए इससे डाइबटीज होती है यह एक चिंतन की बात, सीएम योगी के इस बयान से मुझे इतनी शर्म आ रही है कि इतने बड़े प्रदेश का मुखिया वो ऐसी बात कह रहा है जिसे एक रिक्शा वाला भी नही कहेगा, हम जिसको अपनी ज़ुबान में जाहिल कहेंगे वो भी ये बात नही कहेगा.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )