दीपक चाहर के विषय में आकाश चोपड़ा का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल, की थी ये भविष्यवाणी

स्पोर्ट्स: भारत और बांग्लादेश के बीच हुई T-20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हरतरफ से खूब तारीफ मिली. भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बुधवार को 9 साल पुराना अपना एक ट्वीट फिर से ट्वीट किया जो जल्द ही ट्रेंड हो गया.


आकाश चोपड़ा ने साल 2010 में दीपक चाहर पर ही एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में दीपक चाहर के हुनर की तारीफ की थी. इसमें आकाश ने कहा था कि उन्होंने एक युवा टेलेंट की खोज की है जो आगे चलकर बहुत कुछ करेगा.



आकाश ने सौरभ महलोत्रा के 9 अक्टूबर 2010 एक ट्वीट का जवाब दिया था जिसमें सौरभ ने कहा था, ” हमें अभी कुछ और गेंदबाजों को खोजने की जरूरत है. दुर्भाग्य से अभी ऐसा कोई टेलेंट नहीं जो हमें उत्हासित कर सके. उम्मीद है आप किसी को खोज पाएंगे.”


आकाश ने इस ट्वीट पर तब जवाब देते हुए कहा था, ” मैंने एक युवा टेलेंट को देखा है. ये राजस्थान के दीपक चाहर हैं. इस नाम को याद रखें. अब भविष्य में इनको काफी देखेंगे.”


आकाश का यही ट्वीट सोशल मीडिया में तब चर्चा में आया जब दीपक चाहर ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ और उसके बाद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी हैट्रिक लेकर तहलका मजा दिया था. दीपक ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर छह विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए थे.


आकाश का यही ट्वीट टीम इंडिया के फैंस ने एक दीपक के शानदार प्रदर्शन करने के बाद वायरल कर दिया. एक क्रिकेट फैन ने आकाश के इस ट्वीट पर कहा, “टेलेंट पता करने में श्री आकाश चोपड़ा ज्ञान के सागर मास्टर क्लास हैं. लव यू सर” एक फैन ने उन्हें मुख्य चयनकर्ता होने के योग्य बता दिया. जबकि एक फैन ने कहा कि बीसीसीआई को अपने चयनकर्ताओं के लिए नया ट्रेनर मिल गया है.


Also Read: रणवीर सिंह ने कपिल देव के पोज़ में शेयर किया नटराज शॉट, ’83’ के लिए बदला पूरा लुक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )