भाजपा नेता की सोनिया, राहुल, रॉबर्ट और प्रियंका को बहस की खुली चुनौती

भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी, यूपी कांग्रेस प्रभारी और महासचिव प्रियंका गाँधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को बहस की खुली चुनौती का प्रस्ताव दिया है.


भाजपा नेता ने ट्वीटर पर लिखा कि “मैं विनम्रता पूर्वक एक प्रस्ताव रखता हूं. एक तरफ मैं अकेला और दूसरी तरफ सोनिया, राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा जी, स्थान विषय दिन समय राहुल जी तय करें. अखबार-समाचार चैनल राहुल जी तय करें. कितनी देर बहस होगी, यह भी उनकी मर्जी उसके बाद सच-झूंठ, अच्छा-बुरा जनता खुद तय कर लेगी”.



बता दें कि अश्विनी उपाध्याय ने समान शिक्षा, समान चिकित्सा, समान नागरिक संहिता, तीन तलाक, बहुविवाह, हलाला, मुताह, शरिया अदालत, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370, जनसंख्या नियंत्रण तथा चुनाव सुधार, प्रशासनिक सुधार, पुलिस सुधार, न्यायिक सुधार और शिक्षा सुधार पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में 50 से अधिक जनहित याचिकाएं दाखिल की हैं. इन्हें भारत का ‘पीआईएल मैन’ भी कहा जाता है.


Also Read: भाजपा नेता का पीएम मोदी को पत्र- घूसखोरों, जमाखोरों, मिलावटखोरों, टैक्सचोरों तथा कालाधन और बेनामी संपत्ति के मालिकों को आजीवन कारावास देने की मांग