DCW अध्यक्ष के घर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, साजिद खान के विरोध के बाद लगातार मिल रही थीं धमकियां

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज ट्वीट करके उनके घर पर हुए हमले की जानकारी दी है। दरअसल, स्वाति लगातार सोशल मीडिया पर बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री का विरोध कर रही हैं। ऐसे में उन्हें काफी धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच अब उनके भर में खड़ी कारों में तोड़फोड़ की गई है। गाड़ियों को शीशे चकनाचूर कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीटर के जरिए दी है। राहत की बात ये है कि इस हमले में स्वाती मालीवाल और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं

ट्वीट करके दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार की सुबह बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत कर रही हूं।

अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल

मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है। खुले आम कत्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि LG साहिब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।

हाल ही में मिली थीं धमकियां

गौरतलब है हाल ही में स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है। बीते बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि इंस्टाग्राम पर उन्हें रेप की धमकी मिली है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि था कि जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तब से उन्हें इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि जाहिर तौर पर ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। उन्हें पूरे मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने को रेप की धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने को कहा था।

Also read: यूपी: CM योगी की सख्ती के बाद निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में किया सरेंडर, लंबे समय से थे फरार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )