यूपी: IAS बी चंद्रकला समेत 4 अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, एक का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

आगामी पंचायत चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी में लगातार ही तबादलों का सिलसिला जारी है। इसके अंतर्गत ही बुधवार को योगी सरकार ने चार आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार देने के साथ एक आईएएस का तबादला किया गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि किस किस अफसर को अतिरिक्त प्रभार मिला है।


लिस्ट में इनका नाम शामिल

जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल को पिकप अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह पद आलोक टंडन के केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से खाली था। अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग अरविंद कुमार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) और सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी बनाया गया है।


इसके साथ ही मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी को संभागीय खाद्य नियंत्रक मेरठ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बी चंद्रकला को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच के साथ अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर को अपर आयुक्त चित्रकूट से विशेष सचिव चुनाव विभाग के साथ एसीईओ यूपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।


Also read: UP: ड्यूटी छोड़ वोट मांग रहा था दारोगा, Video वायरल होने पर बैठी जांच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )