UP Police के सिपाही तेजवीर सिंह विधूड़ी का गाना ‘लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी’ सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही तेजवीर सिंह विधूड़ी (Constable Tejveer Singh Bidhuri) के गाने लिखो मेरी रपट दारोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दारोगा जी ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस गाने को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं।

इससे पहले सिपाही तेजवीर सिंह विधूड़ी के गाना ‘मैंने बहू बदल दी चार’ भी सुर्खियों में रहा था और इस गाने को 86 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। बुलंदशहर के गुलावठी में बरमदपुर गांव के रहने वाले तेजवीर सिंह विधूड़ी पिछले सात साल से बागपत पुलिस लाइन में तैनात हैं। तेजवीर सिंह को गाने का बचपन से शौक है और वह स्कूल में पढ़ाई के समय से ही गीत गाने लगे।

Also Read: आगरा में हनी ट्रैप का शिकार हुआ दारोगा, Video बनाकर किया ब्लैकमेल, वसूले 1 लाख रुपए

वह यूपी के कई जिलों समेत हरियाणा और राजस्थान तक रागिनी कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं, लेकिन तेजवीर सिंह विधूड़ी 6 साल पहले तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बागपत पुलिस लाइन में परेड के दौरान अपने साथी सिपाहियों संग मैंने बहू बदल दी चार गाना गया था। यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ था।

Also Read: गोरखपुर: दिवंगत होमगार्ड्स के परिजन को CM ने सौंपा 34 लाख का चेक, कहा- भरण पोषण और बच्चे की शिक्षा में नहीं आने दी जाएगी दिक्कत

इतना ही नहीं, यह गाना विदेशों तक में यूट्यूब पर खूब देखा गया। तेजवीर सिंह विधूड़ी ने अब लिखो मेरी रपट दारोगा जी गाना गया है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके अलावा तेजवीर सिंह का गाना जंतर-मंतर पर पहुंच गए, ब्याह के भूखे करन लगे हड़ताल, और हमको भी जोरू चाहिए, हमारी भी होनी चाहिए ससुराल भी काफी पसंद किया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )