बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी को बताया इस वक्त का ‘भगवान’, बोले-हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता भारत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raja) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। रामचरित मानस को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तौकीर रजा ने कहा कि रामचरितमानस में जो लिखा है, इस समय वैसा ही हो रहा है।

भाजपा में रहने के दौरान उठानी थी मांग

तौकीर रजा खां ने एक चैनल से बातचीत के दौरान सवाल के जवाब में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक जिम्मेदार व्यक्ति है। मौर्य ने रामचरितमानस पर प्रतिबंध की बात कही, किस वजह से कही, यह मांग उन्हें आज करने की क्या जरूरत पड़ी। जब वे भाजपा में थे, सत्ता में सहयोगी थे। यह मांग उन्हें तब करनी चाहिए थी।

Also Read: बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरीं रूबी आसिफ खान, बोलीं- भारत को घोषित किया जाए ‘हिंदू राष्ट्र’

मौलाना ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज

तौकीर रजा ने कहा कि आज शूद्र, गवार, ढोल पीटे जा रहे हैं, महिलाओं को उठाया जा रहा है उनसे रेप हो रहा है, इसलिए इस पर तो इस वक्त के भगवान नरेंद्र मोदी को बोलना चाहिए। स्थाओं का टकराव हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है। आस्थाओं को जब ठेस पहुंचती है तो आदमी विचलित हो जाता है, बेचैन हो जाता है और हालात खराब हो जाते हैं। मैंने हमेशा ये बात कही है कि एक-दूसरे की आस्थाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

तौकीर रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री की आस्था रामचरितमानस में हैं। हर हिंदू की आस्था होना भी चाहिए। उस आस्था के खिलाफ नए भगवान, जो हमारे देश में पैदा हुए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की चर्चा शुरू की। बहुत अच्छी बात है। ऐसा होना चाहिए, लेकिन रामचरितमानस में जो बताया गया है उसके खिलाफ हुकूमत जो कर रही, वह हिंदुत्व के खिलाफ है।

Also Read: रामचरित मानस विवाद: सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को मारा जाता है। उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है तो पहले तो यह तय करो कि आप की आस्था किस में है। जहां तक स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहा है उसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या सुपर प्रधानमंत्री मोहन भागवत ही दे सकते हैं।

मौलाना ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही ये बात

वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर वापसी करवाने पर तौकीर रजा ने कहा कि घर वापसी क्या होती है, 1400 साल पहले एक लाइट हमें मिली थी और वो लाइट अभी तक आप को नहीं मिली। जब मिल जायेगी तो आप भी इस्लाम में आ जाएंगे, क्योंकि इस्लाम अमन और शांति का भाईचारे का पैगाम देता है हिंदू राष्ट्र बनाने वाले न जाने कितने आए और चले गए। इस्लाम का रास्ता इंसाफ का रास्ता है, अच्छाई का रास्ता है, सच्चाई का रास्ता है और मोहब्बत का रास्ता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )