42 दिन से ग्वालियर में फंसी गोरखपुर की बेटी, अपने खर्चे पर घर पहुंचाएंगे सांसद रवि किशन

यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) ग्वालियर के जेएएच स्टॉप सेंटर में करीब 42 दिन से रह रही युवती को वापस गोरखपुर लाएंगे। रवि किशन ने बुधवार को युवती के परिजनों से संपर्क किया और मां-भाई से कहा कि बेटी को अपने खर्च पर गोरखपुर लाएंगे।


बीजेपी सासंद ने कहा परिजनों से कहा कि आप लोग परेशान न हों। रवि किशन के बाद अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की मदद के लिए व्‍यापारिक व सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर में रेलवे डेयर कॉलोनी के आउट हाउस में मां और भाइयों के साथ रहने वाली युवती 3 अक्‍टूबर को घरवालों को बताए बिना निकल गई।


Also Read: संस्कृत को बढ़ावा देने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा फैसला, 6800 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक सीखेंगे ये भाषा


इसके बाद 5 अक्टूबर को वह ग्‍वालियर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर के पास चाइल्‍ड लाइन की टीम की सदस्‍य तबस्सुम खान को मिली। पूछने पर युवती ने बताया कि घरवालों से नाराज होकर निकली थी। भटककर आ गई है। जिला प्रशासन की मदद से चाइल्‍ड लाइन की टीम ने युवती को जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया।


इसके बाद नाम, पता व मोबाइल नंबर बताने पर चाइल्‍ड लाइन की काउंसलर ने युवती की मां से संपर्क किया तो उसने बताया कि तीन वह लोग बेटी को ढूंढ रहे हैं। अनबन होने पर वह नाराज होकर घर से निकली थी। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, रुपये का इंतजाम होने पर बेटी को लेने ग्‍वालियर आएगी। घरवालों के पास ग्‍वालियर जाने व आने के लिए रुपये न होने की वजह से युवती पिछले 42 दिन से वन स्‍टाप सेंटर में रह रही है।


Also Read: UP में पत्रकारों की मदद के लिए ‘पत्रकार कल्याण योजना’ लागू, मिलेंगी ये सुविधाएं


जब इसकी भनक गोरखपुर सदर से सांसद रवि किशन शुक्ला को हुई तो उन्होंने युवती के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों से बातचीत कर बीजेपी सासंद ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपने खर्च पर बिटिया को वापस गोरखपुर लाएंगे। इसके लिए वो मां और भाई को ग्वालियर अपने खर्च पर भेजेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )