बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी फौजी जीतू ने STF के सामने बताई हकीकत, हटाए गए ASP ग्रामीण

यूपी के बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में आरोपी फौजी जितेंद्र उर्फ जीतू को सेना ने शनिवार को एसटीएफ के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि नोएडा और मेरठ एसटीएफ की टीम ने देर रात तक फौजी से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी फौजी जीतू ने बड़ा खुलासा किया है। वहीं, बड़ी खबर है कि एएसपी ग्रामीण रइस अख्तर को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह मनीष मिश्रा को एएसपी ग्रामीण बनाया गया है।

 

जीतू ने पूछताछ के दौरान किया खुलासा

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जितेंद्र ने यह बात स्वीकार की है कि वह उस जगह था जब भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हुई थी। जितेंद्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ग्रामीणों के साथ वहां गया था, लेकिन उसने पुलिस पर पत्थरबाजी नहीं की। एसटीएफ की पूछताछ में जीतू ने पुलिस इंस्पेक्टर या सुमित नाम के युवक को गोली मारने से इनकार करते हुए कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। हालांकि उसने यह स्वीकार किया है कि वह भीड़ का हिस्सा था।

 

Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को मिले बुलंदशहर हिंसा के वीडियो में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के वक्त जीतू उनके बेहद करीब खड़ा था। हालांकि वीडियो देखने के बाद जीतू की मां रतना कौर ने कहा कि वो इस वीडियो में बेटे को पहचान नहीं पा रही हैं। जबकि, रिश्तेदारों के बताया कि जीतू उस वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वह तुरंत जम्मू-कश्मीर के लिए निकल गया था।

 

मेरठ एसटीएफ कार्यालय लाया गया था जीतू

बता दें कि स्याना में बवाल के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या में जम्मू की 22 आरआर यूनिट में तैनात फौजी जितेंद्र उर्फ जीतू नामजद है। उसको लाने के लिए एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस भी जम्मू गई थी। हालांकि शनिवार रात राष्ट्रीय रायफल्स के जवान जीतू को लेकर पुलिस लाइन स्थित मेरठ एसटीएफ कार्यालय पहुंचे। यहां उससे मेरठ, नोएडा और आगरा बुलंदशहर के एसएसपी ने घंटों कर पूछताछ की। अब एसटीएफ इंस्पेक्टर की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने के लिए उसको स्याना लेकर जाएगी।

 

Also Read : पीएम मोदी के लिए कोएना मित्रा ने की वोट अपील, बोलीं- बकरियों को बलात्कार और मुस्लिम महिलाओं को हलाला से बचाना है तो मोदी को जिताएं

 

वहीं बुलंदशहर में हुई हिंसा की गाज एसएसपी कृष्णबहादुर सिंह पर गिरी है। एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने शनिवार को कृष्ण बहादुर सिंह को हटा दिया। उनकी जगह सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है। कृष्णबहादुर सिंह को फिलहाल डीजीपी दफ्तर से संबद्ध किया गया है।

 

Also Read : लाइव डिबेट में अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया को दिया धक्का, हाथापाई के बाद हिरासत में लिए गए सपा नेता

 

 

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि डीजीपी कार्यालय से संबद्ध एलआर कुमार को सीतापुर का एसपी बनाया है। इससे पहले बुलंदशहर में स्याना सर्किल में तैनात रहे डीएसपी सत्यप्रकाश शर्मा और चिंगरावठी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार को भी हटाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया था। इन दोनों पुलिसकर्मियों को भी नई तैनाती दे दी गई है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )