मार्च 2019 तक आधे से ज्यादा ATM हो सकते हैं बंद, नोटबंदी जैसे हालात पैदा होने का बढ़ा खतरा

देश में मार्च 2019 तक 50 फीसदी से ज्यादा एटीएम बंद हो सकते हैं. कॉन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) के मुताबिक देश में अभी करीब 2.38 लाख ATM हैं. इसमें 1.13 लाख एटीएम बंद होने के कगार पर हैं. अगर देश में इतनी बड़ी तादात में ATM बंद होते हैं, तो लोगों को कैश निकालने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही लाखों लोगों के बेरोजगार होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है, क्योंकि आमतौर पर एक एटीएम से एक से दो लोगों को रोजगार मिलता है.

 

Also Read: इस हफ्ते लगातार होने वाली है तीन दिन छुट्टियां, जाने किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद

 

मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम को लग सकता है झटका

एटीएम इंडस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा कि एटीएम बंद होने से प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभार्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस योजना के अंतर्गत खोले गए खाताधारकों की सब्सिडी, मनरेगा का पैसा, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी मदद बैंक में आती है. साथ ही सरकार की तरफ से हर खाताधारक को डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़ते हुए एक ATM कार्ड दिया गया है. ऐसे में अगर एटीएम बंद होते हैं, तो फिर से कैश के लिए बैंकों में लंबी लाइन लगानी पडे़गी. इंडस्ट्री के प्रवक्ता के मुताबिक इस तरह सबसे ज्यादा प्रभावित डिजिटल इंडिया मुहिम होगी. साथ ही शहरी इलाकों में नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. बता दें कि गैर शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा ATM बंद होंगे.

 

Also Read: IndiGo का धमाकेदार ऑफर, इन घरेलू रूट्स पर मिल रहे सबसे सस्ते टिकट

 

 जानें ATM बंद होने की वजह 

ATM इंडस्ट्री की तरफ से कहा गया कि हाल ही में नियमों में काफी बदलाव आया है. साथ ही ATM के हार्डवेयर और साफ्टवेयर को नए नोटों के हिसाब से अपडेट करना पड़ा है. इस सब पर 3 हजार करोड़ का खर्च आने का अनुमान है. ऐसे ATM की संख्या कम की जा रही है.

 

Also Read: 2019 से पहले फिर से इन्हीं वजहों से मोदी सरकार के आयेंगे ‘अच्छे दिन’

 

क्या निकल सकता है रास्ता

ATM इंडस्ट्री की मानें तो इसका एक ही रास्ता निकल सकता है कि अगर बैंक ATM के अपडेशन पर आने वाले खर्च को उठाएं या फिर ATM लगाने वाली कंपनियों को कुछ अतिरिक्त छूट दें. ऐसा कहा जा रहा कि बैंक कस्टमर को एटीएम सेवा उपलब्ध कराने के बदले कम चार्ज मिलता है. इसकी एक वजह ATM इंटरचार्ज का कम होना है.

 

Also Read: वर्ल्ड बैंक प्रमुख जिम यॉन्ग किम ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ़, बोले- उनके जैसे नेता दुनिया में बहुत कम हैं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )