Home Government CM योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, जिलाधिकारियों को...

CM योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, जिलाधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

CM Yogi Adityanath aerial survey

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावति क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया। इस दौरान उन्होंने सरयू नदी के आसपास के जिलों गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

सीएम योगी ने 14 जिलों के 247 गांव में बाढ़ से खराब हुए हालात का हवाई सर्वेक्षण किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को इन जिलों के प्रभावित गांवों में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 जिलों में 25 मिमी से अधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। ऐसे में प्रदेश के 7 जिलों गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, अयोध्या, बरेली में 8 एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

Also Read: UP: खेतों में नहीं हो सकेगा कांटेदार तारों का इस्तेमाल, योगी सरकार ने जानवारों की सुरक्षा के मद्देनजर लगाई रोक

इसके साथ ही 10 जिलों बाराबंकी, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा, अयोध्या, मिर्जापुर में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गईं। वहीं प्रदेश के 46 जिलों में पीएसी की 17 कंपनियों की 44 टीमों को भी तैनात किया गया है। मालूम हो कि वर्तमान में प्रदेश के 44 जिलों में कुल 67 टीमें बचाव कार्य के लिए पहले से तैनात की जा चुकी हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange