यूपी: CMO और अन्य मेडिकल प्रशासनिक अफसर अब अस्पताल में करेंगे इलाज, हफ्ते में 3 दिन करनी होगी ड्यूटी

हाल ही में जब प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आई थी, तब डॉक्टर्स की कमी देखने को मिली थी। जिसके बाद सीएम योगी ने ये सख्त आदेश दिए थे कि मेडिकल लाइन के प्रशासनिक अफसर भी अब ओपीडी में ड्यूटी करेंगे। इसको लेकर अब सीएम ने ये कहा है कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आदेश दिया है। सीएमओ, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ को दो दो घंटे सप्ताह में 3 दिन ओपीडी में सेवाएं देने का आदेश जारी हुआ है।


दिए हैं ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, सीएम ने आदेश दिए हैं कि सीएमओ, डिप्टी सीएमओ और एडिशनल सीएमओ जैसे वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को ओपीडी में सेवाएं देने को कहा था। ऐसा इसलिए कहा गया है कि क्योंकि हाल ही में कई जगह डॉक्टर्स की कमी की शिकायत सामने आई थी। अब शासन ने निर्देश दिया है कि सीएमओ कार्यालय में प्रशासनिक पदों पर तैनात सभी चिकित्सक सप्ताह में कम से कम तीन दिन तक ओपीडी करनी होगी और मरीज देखेंगे। पूरी कार्यवाही की जानकारी महानिदेशक को उपलब्ध करानी होगी।


इस योजना के तहत CMO, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ समेत अन्य सीनियर मेडिकल अफसरों को हर हाल में ओपीडी सेवाएं देना होगा। कोरोना काल में इन सीनियर मेडिकल अफसरों के चिकिस्कीय अनुभव का लाभ लिया जाना चाहिए। यह सभी मेडिकल अफसर संबंधित जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में रोटेशन के तहत ओपीडी सेवाएं दें।ऐसा करने से अन्य मेडिकल स्टाफ को प्रेरणा मिलेगी।


अस्पताल कर्मी रखें ड्रेस का ध्यान

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पतालों में सेवारत स्टाफ निर्धारित वेशभूषा में ही रहे। ड्रेस पर उनका नाम, पद नाम अवश्य लिखा हो, जिससे मरीज और परिवारीजनों को सुविधा हो। प्रत्येक दशा में चिकित्सकों से प्रशासनिक अथवा प्रबंधकीय कार्य न लिया जाए। इनकी तैनाती केवल चिकित्सकीय कार्य में ही होनी चाहिए। 


Also Read: कोरोना के लाखों केस की हो रही थी भविष्यवाणी, योगी के 3T मॉडल ने 1 हजार ला दी मरीजों की संख्या


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )