मेरठ: पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को CM योगी ने बांटे 32.50 करोड़, स्पोर्ट्स हब बनाने का किया ऐलान

 

पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को आज सीएम योगी ने सम्मानित किया। दरअसल, सीएम योगी ने मेरठ में देश भर के दिव्यांग पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया और उन्हें 32.50 करोड़ रुपये की राशि से सम्मानित भी किया। सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए खेलता है। इसलिए उसका सम्मान गर्व की बात है। इस मौके पर उन्होंने मेरठ को स्पोर्ट्स हब बनाने का भी ऐलान किया। बता दें कि भारत के पैरालंपिक दल में आठ खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से थे।

ODOP से मिली मेरठ के खेल उपकरणों को एक नई पहचान

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि “मेरठ की जब बात आती है तो स्पोर्ट्स आइटम के लिए जाना जाता है, लेकिन उसे वह पहचान नहीं मिली थी। जब हमारी सरकार ने ODOP का आरंभ किया तो मेरठ के खेल उपकरणों को एक नई पहचान मिली। आज मेरठ में खेल यूनिविर्सिटी बन रही है जो प्रदेश के साथ देश भर के खिलाड़ियों के लिए नई दिशा तय करेगा। पूर्व में प्रदेश व देश में पदक जीतने पर सामान्य खिलाड़ियों को ही सम्मान दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश समेत देश के पैरा खिलाड़ियों को भी सम्मान देने का फैसला किया है। अपनी दिव्यांगता को दरकिनार को करते हुए इन खिलाड़ियों ने जो टोक्यो पैरालंपिक में प्रदर्शन किया है उससे जाहिर होता है कि खिलाड़ी देश के लिए खेलता है और आज ऐसे खिलाड़ियों का सम्मान गौरव का विषय है।

 

नोएडा डीएम की हुई तारीफ

सीएम योगी ने डीएम सुहास एल वाई की कोरोना प्रबंधन को लेकर सराहना की। राज्य सरकार ने सुहास को पांच वेतन वृद्धि दी। पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों को 2 करोड़, रजत को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक को एक करोड़ और प्रतिभागी 25 लाख की पुरस्कार राशि आज प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही सभी प्रशिक्षक को भी 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। सीएम योगी ने कार्यक्रम में 32.50 करोड़ रुपए बांटे।

Also Read: वह आतंकियों के मुकदमे वापस लेते थे, हमने बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )