प्रयागराज: कुंभ समापन समारोह में अफसरों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 15 जनवरी को शुरू हुआ कुंभ मेला 4 मार्च को समाप्त हो रहा है. गौरतलब है कि इस बार के कुंभ मेला में श्रद्दालुओं के लिए काफी अच्छी और लक्ज़री व्यवस्थाएं की गयी थी. जिसका आनंद उठाने के लिए सात समंदर पार से विदेशी श्रद्धालु भी भारी संख्या में आये थे. योगी सरकार ने अच्छे बजट के साथ कुंभ को दिव्य कुंभ व भव्य कुंभ का रूप दिया. जिसकी सजावट और सुंदरता बस देखते ही बनती थी. केंद्र की मोदी सरकार ने कुंभ के आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए. यह सरकार की कोशिशों का ही नतीजा रहा कि करोड़ों लोगों के आने के बावजूद कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली और कुंभ अच्छे तरीके संपन्न हो गया.


Also Read: प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, दोगुना हुआ यात्रा भत्ता


कुंभ समापन समारोह में सीएम योगी लेंगे हिस्सा

सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दिव्य व भव्य कुंभ के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे मीडिया को सम्बोधित करेंगे. इस मौके पर समापन समारोह में कुंभ को शानदार ढंग से संभव बनाने के लिए अफसरों को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक व कई अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे. बता दें कि प्रशासन ने कुंभ की ब्रांडिग से लेकर पूरा होने तक हर स्तर पर नजर रखी. कुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर मंत्रीगण और कई हस्तियों ने स्नान किया.


Also Read: सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, PM मोदी और भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप


ऐसा रहेगा सीएम योगी का कार्यक्रम


Also Read: पाकिस्तान: भारतीय श्रद्धालुओं के बिना ही मन रही कटासराज मंदिर की महाशिवरात्रि


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )