सहारनपुर: कुर्बानी को लेकर दो पक्षों में आपसी संघर्ष, इलाके में पथराव और आगजनी

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच कुर्बानी को लेकर संघर्ष हो गया. गुस्साए एक पक्ष ने आगजनी करते हुए रास्ते में खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी और लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को शांत कराया. फिलहाल, मामला शांत है और पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

 

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के चौबारा गांव की है. दरअसल, सभी जगह अपने अपने कुर्बानी स्थल होते हैं. कुछ लोग एकत्र होकर एक ही जगह कुर्बानी दे दिया करते हैं. चौबारा गांव में एक ही कुर्बानी स्थल पर दोनों पक्ष पहले कुर्बानी देना चाह रहे थे. इसी को लेकर विवाद इतना बढ गया कि आपस में दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई लोग घायल भी हो गये। एक पक्ष ने एक बाइक को आग लगा दी.

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को मौके से भगाया. SSP सहारनपुर ने बताया कि दोनों पक्षों के दो दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के चौबारा गांव की है. दरअसल, सभी जगह अपने अपने कुर्बानी स्थल होते हैं. कुछ लोग एकत्र होकर एक ही जगह कुर्बानी दे दिया करते हैं. चौबारा गांव में एक ही कुर्बानी स्थल पर दोनों पक्ष पहले कुर्बानी देना चाह रहे थे. इसी को लेकर विवाद इतना बढ गया कि आपस में दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई लोग घायल भी हो गये. एक पक्ष ने एक बाइक को आग लगा दी. त्योहार में बिगड़े माहौल को शांत कराने के लिए ऐतिहातन तौर पर इलाके में भारी फोर्स को लगा दिया गया है.

 

Also Read: श्रीनगर में बकरीद की नमाज़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, ISIS के झंडों के साथ लगाए जा रहे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )