सहारनपुर: जैश के इशारे पर भर्ती कराने वाले देवबंद के छात्र मो. शाहनवाज और आकिब को ATS ने पकड़ा

बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था. हालांकि, इसके बाद उत्तर प्रदेश से ही काफी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके तार पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े है. गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद से जैश के और भी आतंकी सक्रिय हो गए है. यूपी ATS ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आधी रात को देवबंद से 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी फर्जी छात्र बनकर देवबंद में रह रहे थे और वहां से जैश को पूरी जानकारी चैट के माध्यम से दे रहे थे.


Also Read: पाकिस्तान ने सऊदी के युवराज को गिफ्ट की सोने की रायफल


आधी रात को पुलिस ने मोहल्ले में की छापेमारी

सूचना मिल रही है एटीएस की टीम ने शाहनवाज के अलावा और भी कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवकों से पूछताछ चल रही है. एटीएस की टीम ने गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे देवबंद के एक मोहल्ला में एक मकान में छापेमारी कर सभी आरोपियों को पकड़ा है. वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि पकड़े गए अन्य युवक उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एटीएस की टीम सभी को लखनऊ लेकर रवाना हो गई है.


Also Read: कांग्रेस बोली- मोदी 3 kg बीफ पकड़ लेते हैं, मगर 350 किलो RDX नहीं


डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी मामले की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से यूपी एटीएस ने जैश के आतंकी शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया है. लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि शाहनवाज अहमद तेली जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है और आकिब अहमद मलिक पुलवामा का रहने वाला है. ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों की भर्ती कराते थे. शाहनवाज और आकिब लंबे समय से देवबंद में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. ये दोनों आतंकियों को ग्रेनेड के बारे में महारथ हासिल है. पकड़े जाने पर आतंकियों के पास से एक पिस्टल और 30 कारतूस भी बरामद हुए है.


Also Read: राजस्थान: जासूसी के मामले में जेल में बंद थे पाकिस्तानी कैदी, टीवी पर पुलवामा अटैक देख लगाने लगे पाक जिंदाबाद के नारे, खूनी झड़प में 1 की मौत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )