लखीमपुर खीरी: थाने में घुसा मगरमच्छ, पुलिसकर्मी ने टेबल पर चढ़कर किसी तरह बचाई जान

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) के एक पुलिस स्टेशन में मगरमच्छ घुसने से हड़कम्प मच गया. जिसके बाद वहां हड़कम्प मच गया. मगरमच्छ को देख सभी डरे हुआ और हैरान थे. मगरमच्छ के थाने में होने की सूचना वन विभाग को दी गई. मगरमच्छ थानेदार के कमरे के पास तक पहुंच गया था. पुलिसकर्मियों ने मेज पर चढ़ कर अपनी जान बचाई. एक ही हफ्ते में ये दूसरा मामला था, जब पुलिस स्टेशन में मगरमच्छ घुस गया हो.


विभाग को दी गयी सूचना

जानकारी के मुताबिक, मामला लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) के पलिया कोतवाली का है. बता दें कि एक मगरमच्छ पलिया थाने पर घूमते-घूमते आ गया था. मगरमच्छ को यूं बाहर घूमता देख हड़ंकप मच गया. पुलिसकर्मियों को मगरमच्छ को पकड़ने में पसीने छूट गए. पुलिसकर्मियों की टीम उसके पीछे दौड़ती रही लेकिन शातिर मगरमच्छ हर बार उन्हें चकमा देता रहा है. आखिर में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.


Also Read : बिजनौर: विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, हेड कांस्टेबल को आयीं गम्भीर चोटें


मगरमच्छ भी पुलिस को चकमा देकर स्टेशन के अंदर इधर-उधर भाग रहा था. एक पुलिसवाले ने तो टेबल पर चढ़कर अपनी जान बचाई. आखिर में मगरमच्छ घुसलखाने में फंस गया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम उसपर काबू पा सकी.


सोमवार को भी घुसा था मगरमच्छ

यह दूसरी बार था जब कोतवाली में मगरमच्छ घुस आया. इससे पहले सोमवार की रात भी लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) की कोतवाली में मगरमच्छ को देख पुलिसकर्मी सहम उठे और उन्होंने मामले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी.सूचना मिलते ही वन दरोगा विजेन्दर टीम के साथ कोतवाली में आ पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ सके.


Also Read : हापुड़: NHRC ने DGP को भेजा नोटिस, SP ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस कस्टडी में हुई थी युवक की मौत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )