जौनपुर: CM योगी की सुरक्षा में सामने आई बड़ी चूक, SP ने दो दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

 

 

बीती शाम सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुर दौरे पर थे। इसी दौरान जब उनका काफिला निकल रहा था, तो उन्हें किसी ने काले झंडे दिखाए थे। जिसे सीएम की सुरक्षा में भारी चूक माना गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में हुई चूक के चलते दो सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित किए गए। इसके साथ ही जिस व्यक्ति ने सीएम को काला झंडा दिखाया था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। अब पूछताछ के बाद उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शुक्रवार (9 सितंबर 2022) को जौनपुर और गाजीपुर के दौरे पर थे। इस बीच जौनपुर में उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निकल रहे मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक एक युवक काला झंडा लेकर आ गया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।

आरोपी आशीष यादव उर्फ मुलायम निवासी ढेमा, थाना बदलापुर अपने साथी सर्वेश यादव निवासी ग्राम शेरवा के साथ पहुंचा था। इसी दौरान उसने सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाया। पुलिस ने तत्काल ही उसे और उसकी वीडियो बना रहे युवक को हिरासत में ले लिया।

ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने लापरवाही बरतने के आरोप में मेडिकल कॉलेज के पास तैनात 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें दो उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव व मनोज पांडेय के अलावा सिपाही राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जयराम शामिल हैं।

Also Read: बरेली के इंस्पेक्टर पर BJP सांसद ने लगाए गंभीर आरोप, ADG स्थापना को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )