आज से होगी CNG के दामों में बढ़ोत्तरी, गाड़ी चलाना पड़ेगा महँगा

बिज़नेस: अगर आप भी CNG से गाड़ी से चलाते हैं तो आपको भी पड़ सकता है महंगा।क्योंकि सीएनजी के दाम की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान कर दिया गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेट द्वारा इस बात का ऐलान कर दिया गया. इसके मुताबिक, दिल्ली में अब आपको एक रुपये महंगा सीएनजी मिलेगा. वहीं, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और मुजफ्फरनगर में सीएनजी के दाम 1.15 रुपये महंगा हो जाएगा.


CNG का यह दाम आज सुबह से ही लागू हो चूका हैं. सुबह से ही सीएनजी आपको महंगे सीएनजी मिलने लगे हैं. बढ़े दाम के हिसाब से अब आपको दिल्ली में 45 .70 रुपए प्रति किलोग्राम सीएनजी मिलेगा. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.95 रुपया प्रतिकिलोग्राम सीएनजी मिलेगा.


Also Read: ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, Driving Licence और RC में होंगे नए बदलाव


इसके साथ ही गुरुग्राम औऱ रेवाड़ी में आपको 57.50 रुपए प्रतिकिलोग्राम सीएनजी मिलेगा. करनाल और मुजफ्फर नगर में क्रमश: 54.50 और 60.70 रुपया प्रतिकिलो मिलेगा. मालूम हो कि 1 अप्रैल से पीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है. एक अप्रैल को पीएनजी के दाम 70 पैसे बढ़े हैं.


Also Read: अब WhatsApp खुद बतायेगा कि उसपे आया मेसेज FAKE है या नहीं, यह है तरीका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )