75 फीसदी राजपूत था शाहजहां’.. जावेद अख्तर के ट्वीट पर भड़के लोग, जमकर लगाई क्लास

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और हर बड़े मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हैं. उन्होंने आज सुबह एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शाहजहां (Shahjahan) की रगों में 75 प्रतिशत राजपूताना खून बहता है, लेकिन उन्हें फिर भी आक्रमणकारी (विदेशी) कहा जाता है. जावेद के इस ट्वीट पर लोग भड़क गए और उनकी जमकर क्लास लगा दी.


जावेद अख्तर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का उदाहरण देते हुए अपनी इस विचार का पक्ष का रखा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ओबामा के पिता केन्या के रहने वाले थे और उसकी पैतृक चाची आज भी केन्या में रहती है, लेकिन ओबामा अमेरिका में पैदा हुए तो उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया.”



जावेद अख्तर के ट्वीट के जवाब में अनुपम नाम के एक यूजर लिखते हैं, “क्या ओबामा ने अमरीका में किसी चर्च को नष्ट किया? क्या उसने ईसाइयों का नरसंहार किया? असल में, वह एक धर्मनिष्ठ ईसाई है. आपके पूर्वज शाहजहाँ एक मुसलमान थे. उसने 1635 में ओरछा के महान मंदिर को नष्ट कर दिया. उनके आदेश पर वाराणसी में 76 हिंदू मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया था. बादशाहनामा में लिखा है”.



जावेद अख्तर के ट्वीट पर यूजर माधव शर्मा लिखते हैं, “आपने 75 फीसदी राजपूत होने का आंकलन कैसे किया?, पक्का आपने कोई नया तरीका देखा होगा. हमें इसके बारे में डिटेल में बताइए”.



जावेद अख्तर के इस ट्वीट फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, “”जावेद साब, आप यहां गलत हैं. ओबामा के पैरेंट्स या दादा ने अमेरिका पर आक्रमण नहीं किया. अगर आप शाहजहां के साथ ओबामा की समानता कर रहे हैं, तो ओबामा ने अमेरिका में कभी भी चर्चों को ध्वस्त नहीं किया और ना ही तलवार के दम किसी अमेरिकी का धर्म परिवर्तन करवाया. ओबामा को अत्याचारी शासक नहीं थे. ये एक अतार्किक तर्क है.”



Also Read: बुर्के पर प्रतिबंध लगाने से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए केंद्र सरकार: जावेद अख्तर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )