UP के 41 मेडिकल कॉलेजों में जल्द मिलेगी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा, डिप्टी CM ने औपचारिकताएं पूरी करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के 41 राजकीय मेडिकल कॉलेज में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा जल्द मिलने लगेगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने निर्देश दिए हैं कि मेडकिल कॉलेजों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (Liquid Oxygen Plant)  लगाने से संबंधित सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण की जाएं।

मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो और मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे। मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में आक्‍सीजन की क‍िल्‍लत को लेकर काफी अफरातफरी मची थी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कालेजों में लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट के लिए पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन से जल्द लाइसेंस प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read: लखनऊ: CM योगी ने KGMU को दिया बड़ा गिफ्ट, एशिया की पहली ‘पैथोजेन रिडक्शन मशीन’ का किया लोकार्पण

सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द लाइसेंस प्राप्त करने का प्रयास करें और इन ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जाए। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता कम होगी। अभी तक 41 मेडिकल कॉलेजों में से 13 मेडिकल कॉलेजों द्वारा लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया है।

इसमें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज, कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, झांसी के एमएलबी मेडिकल कॉलेज, बांदा के जीएमसी मेडिकल कॉलेज और अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, देवरिया व प्रतापगढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन से लाइसेंस प्राप्त हो चुका है। बाकी 28 मेडिकल कॉलेजों द्वारा भी लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )