फर्रुखाबाद: पुलिस एनकाउंटर में ईनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार, सिपाही भी घायल

फर्रुखाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल इनामी शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मेरापुर पुलिस एवं एसओजी टीम ने बीती देर रात पखना तिराहे के निकट लुटेरे की घेराबंदी की। जब पुलिस ने लुटेरे की बाइक को रोकने का प्रयास किया तो लुटेरों ने पुलिस पर गोली चलाई। हाथ में गोली लगने से सिपाही घायल हो गया तभी पुलिस ने भी लुटेरों पर फायरिंग की। जिसमें बदमाश को भी गोली लग गई। बदमाश और सिपाही को रात में ही लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां बदमाश का इलाज चल रहा है।

एक साथी भागने में रहा सफल

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद एसओजी और मेरापुर थाना पुलिस सर्विलांस टीम के साथ शनिवार देर रात पखना चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। जिससे सिपाही मुनेश कुमार के हाथ में गोली लग गई। इस पर पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की तो जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव दिखतमई निवासी अनुज मिश्रा उर्फ फुक्कड़ी के पैर में गोली लग गई। उसका साथी गांव गंगरवारा निवासी दीपू उर्फ यशपाल भागने में सफल हो गया।

Also Read: क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे CM योगी

पुलिस ने फुक्कडी के पास चोरी की बाइक तमंचा एवं लूटे गए जेवरात व 2800 रुपये बरामद किए। घायल सिपाही व लुटेरे को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अस्पताल जाकर घायल सिपाही को देखा और लुटेरे से पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी की।

25 हजार का था इनामी

फुक्कडी ने पुलिस को बताया कि मैंने दीपू के सहयोग से बीते दिनों संकिसा काली नदी के निकट एक को तमंचे से गोली मारकर महिलाओं के जेवरात लूटे थे। फुक्कडी के ऊपर जनपद कन्नौज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसके ऊपर थाना मेरापुर मोहम्दाबाद नवाबगंज बेवर सौरिख छिबरामऊ में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 6 मई को फुक्कडी ने दीपू के सहयोग से थाना शमसाबाद के ग्राम हंसापुर गौराई निवासी विनोद राजपूत को गोली मारकर उसकी पत्नी मीरा एवं रिश्तेदार उषा देवी के जेवरात लूटे थे।

इनपुट : अभिषेक गुप्ता 

Also Read : धन सिंह गुर्जर: मेरठ का वह कोतवाल जिसने अंग्रेजी जुल्म के अंधेरे में क्रांति की पहली मशाल जलाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )