फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए बनाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने कार्रवाई कर 3 को दबोचा

आगामी चुनावों में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यूपी पुलिस लगातार कुछ न कुछ अभियान चला रही है। इसी क्रम में अब
विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से बिक्री के लिए तैयार की गई अवैध शराब का जखीरा फर्रुखाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान आबकारी विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार चौबे, सचिन त्रिपाठी के अलावा थाना जहानगंज के अध्यक्ष मौजूद थे।

ऐसे पूरी हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर ने थाना जहानगंज में वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जहानगंज पुलिस व एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में आदित्य दुबे उर्फ सचिन पुत्र भगवती प्रसाद निवासी 2/08 आवास विकास थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज, गोरेलाल पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पेरी गढिय़ा दरौरा थाना कमालगंज व शिवपाल जाटव पुत्र हरिराम निवासी बरतिया मोहल्ला थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेहटा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से 80 प्लास्टिक की जरीकेनों को बरामद किया। जिसमें कुल 3200 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट व 45 देशी शराब के पौवे, 760 खाली देशी शराब के पौवे, 3500 ढक्कन व बब्बर शेर मिरिण्डा ब्रांड के 262 लेवल व शराब बनाये जाने के अन्य उपकरण भी बरामद हुए।

आरोपियों को भेज गया जेल

निरीक्षण करने वाली टीम के अनुसार इतने में 58 हजार क्वार्टर तैयार किये जा सकते है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। नामजद अभियुक्त व इस कारोबार का सरगना बंटी जो निवासी नोएडा एवं गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना जहानगंज में मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

इनपुट – अभिषेक गुप्ता 

Also Read: कानपुर: पिता बांटता था अखबार, सिपाही बन सुर्खियां बनीं बेटियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )