बॉलीवुड सितारों पर फिर बरसे प्रकाश झा, बोले- फिल्म स्टार्स अब बेचते हैं पान-गुटखा, फुरसत में बनाते हैं वाहियात फिल्म

बॉलीवुड की फिल्मों के दिन आज कल कुछ ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे हैं. जब भी कोई नई फिल्म के रिलीज होने की तारीख का ऐलान किया जाता है तभी से उसका बॉयकॉट भी शूरू हो जाता है. कई बार इस बात से चिड़चिड़ा कर दर्शकों के बारे में उल्टे सीधे बयान जारी कर देते हैं. ऐसे में कई फिल्म निर्माता इस बात से काफी नाराज हैं. हाल ही में एक बार फिर प्रकाश झा बॉलीवुड पर जमकर गुस्सा करते नजर आए हैं. प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू के दौरान फ्लॉप हो रही फिल्मों और सितारों पर सवाल भी उठाया है. उन्होंने लगातार हो रहे फिल्मों के इस विरोध का कारण अभिनेताओं को ही बताया है.

बोले – आज के समय में फिल्म स्टार्स पान-गुटखा बेचते हैं

जानकारी के मुताबिक, ‘आश्रम’ के डायरेक्टर प्रकाश झा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान प्रकाश झा ने कहा कि, आज के समय में फिल्म स्टार्स अब पान-गुटखा बेचते हैं और जब फुरसत मिलती है तो उठाकर रीमेक या एकदम वाहियात फिल्म बना देते है.

अगर इनकी पांच-छह फिल्में फ्लॉप भी हो जाएं तो भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. इनकी फिल्में फ्लॉप होने का यही कारण है. अब फिल्म प्रोड्यूसर्स और कंटेंट लिखने वालों को भी यह लगने लगा है कि बड़े स्टार्स की बदौलत वह अपनी फिल्मों को हिट करवा सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री और सितारे दोनों को इस बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है. उन्हें इस बारे में जरूर सोचना चाहिए कि जिस जनता ने उनको इतना ऊपर उठाया है वही उन्हें डुबो देगी.

प्रकाश झा ने आगे कहा कि बॉलीवुड वाले फिल्मों को लेकर कोई प्रयोग नहीं कर रहे हैं। बॉलीवुड के लोग क्या सोच रहे हैं और क्या सोचकर कंटेंट लिखते हैं. अब वो सिर्फ बड़े स्टार्स और रीमेक के जरिए दर्शकों को कंटेंट परोस रहे हैं, जबकि वो कंटेंट नहीं है. वहीं साउथ वाले अच्छी कहानियां लेकर आ रहे हैं और नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, इसीलिए उनकी फिल्में चल रही हैं.

बायकॉट कल्चर पर भी की बात

‘मट्टो की साइकिल’ के डायरेक्टर प्रकाश झा कहते हैं कि फिल्म मेकर्स को अब कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उन्हें सोचना पड़ेगा कि आखिर दर्शक फिल्म देखने के लिये सिनेमाघर क्यों नहीं पहुंच रहे हैं.
बायकॉट कल्चर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये ट्रेंड हमेशा से रहा है. फर्क इतना है कि अब लोग सोशल मीडिया पर है.प्रकाश झा कहते हैं कि अगर दंगल या लगान फ्लॉप होती, तो समझ आता. पर लाल सिंह चड्ढा को पहले दिन से ही पसंद नहीं किया गया. वो कहते हैं कि उन्हें ऐसा कोई नहीं मिला जिसने कहा हो कि क्या ‘वाह, क्या फिल्म थी’.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )