‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं’ वाली धारणा दिमाग से निकाल दें हिंदू लड़कियां, कुछ लोगों के खून में मौजूद है हिंसा: साक्षी महाराज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता और सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) के फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद में दिए गए एक बयान को श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि हिंदू लड़कियों को हिंसा और आपराधिक मानसिकता के रूप से सावधान रहना चाहिए। कुछ लोगों के खून में हिंसा है।

द हिंदू के मुताबिक, उन्नाव से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदू लड़कियों को अपने दिमाग से यह धारणा निकालनी होगी कि मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है। क्योंकि जो लोग शरीर को टुकड़ों में काटने का काम करते हैं, वे खुद को कभी नहीं सुधारेंगे। कुछ लोगों के खून में हिंसा मौजूद है, वे इससे कभी परहेज नहीं करेंगे।

Also Read: UP By Election: रिजल्ट के पहले अखिलेश ने फिर अलापा EVM राग, डिप्टी CM बोले – ये हार का डर है

बता दें कि फिरोजाबाद के कस्बा पाढ़म में हुए अग्निकांड में एक ही परिवार के छह लोगों की मृत्यु होने पर उन्नाव के भाजपा सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही घटना के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा अग्निकांड में पीड़ित का जान एवं माल का बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करना आसान नहीं है। बताया कि एसडीएम को निर्देश देकर अधिक से अधिक राहत राशि दिलवाने को कहा है। दरअसल, नगला इमलिया निवासी रमनप्रकाश के दो मंजिला मकान में 29 नवंबर को आग लग गई थी। भीषण आग की चपेट में आकर जहां उनका व्यावसायिक एवं घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं उनके बड़े पुत्र, दो पुत्र वधुएं, दो नातियों एवं एक नातिन की जलकर मौत हो गई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )