योगी सरकार की बाहुबली विजय मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में सीज हुआ बहू का 11 करोड़ का बंगला

राजधानी लखनऊ में पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा (Former MLA Vijay Mishra) के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ स्थित बंगले को रविवार को कुर्क कर लिया गया है। यह बंगला मोहनलालगंज के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है, जिसकी कीमत 11.55 करोड़ रुपए है। भदोही डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर यह कार्रवाई की है।

भदोही पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया क‍ि हमें पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ स्थित बंगले को सीज करने का आदेश दिया गया है। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे की जांच चल रही है। सदर तहसील लखनऊ की नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने बताया क‍ि गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर हुई है।

Also Read: उन्नाव में घर लौट रही थी 13 साल की नाबालिग, झाड़ियों में खींच ले गया 52 वर्षीय इम्तियाज, फिर रेप के बाद हुआ फरार

भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ संपत्ति पर कब्जा करने और युवती से दुष्कर्म सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि उनकी बहु रूपा मिश्रा के नाम 11 करोड़ 55 लाख का फ्लैट था, जो कि अवैध तरीके से धन अर्जित करके खरीदा गया था। प्रशासन ने विजय मिश्रा और गैंग से संबंधित लोगों की 45 करोड़ से अधिक की संपत्ति पहले भी कुर्क की है।

बता दें कि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ भदोही पुलिस प्रशासन लगातार विशेष अभियान चला रहा है। इसी के तहत सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्रा की आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से खरीदी गई सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश पारित किया गया था। इसी संबंध में आज पुलिस राजधानी पहुंची थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )