यूपी: पत्नी के सामने पीड़ित युवती ने खोल दी UP 100 के सिपाही की पोल, रोते हुए बोली- 7 महीने से दुष्कर्म कर रहा आपका पति

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती सरेराह बाइक पर अपनी पत्नी संग जा रहे व्यक्ति से झगड़ा करने लगी। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर युवती और महिला के बीच झगड़ा होते देख वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने जब बीच-बचाव के लिए पूछताछ की तो मामला सुनकर लोगों के होश उड़ गए। बाइक सवार युवक यूपी 100 का सिपाही निकला, जिसपर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

यूपी 100 के सिपाही पर लगा दुष्कर्म का आरोप

सूत्रों ने बताया कि बीच सड़क पर युवती ने बाइक सवार युवक को रोककर शादी का झांसा देकर सात महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस युवक पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, उसका नाम चंद्रभान यादव है और वो यूपी 100 में सिपाही के पद पर तैनात है।

 

Also Read : DGP से बहादुरी के लिए सम्मानित सिपाही को इंस्पेक्टर और उसके गुर्गों ने बुरी तरह पीटा, रायफल छीनकर जान से मारने की कोशिश

युवती का आरोप है कि वो जब प्रेग्नेंट हो गई तो सिपाही चंद्रभान यादव ने शादी की बात से इनकार कर दिया। युवती ने बताया कि सिपाही शादी की बात करने पर हर बार टाल देता था। लेकिन इसी बीच युवती को पता चल गया कि सिपाही पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए एसपी से लेकर डीआईजी, आईजी और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची थी युवती, मिल गया आरोपी सिपाही

सूत्रों ने बताया है कि पीड़ित युवती बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी और जब वह घर जा रही थी, तभी आरोपी सिपाही एसपी कार्यालय के गेट पर पत्नी के साथ मिल गया। इस दौरान जब युवती ने उसे रोकने की कोशिश की तो सिपाही की पत्नी ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।

 

Also Read : पुरानी पेंशन बहाली: मीटिंग में नहीं सुलझा मामला, कर्मचारियों-शिक्षकों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी

 

वहीं, जब झगड़ा होता देख लोगों ने बीच-बचाव करना चाहा तो पीड़िता ने रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाने लगी। हालांकि, युवती की शिकायत पर एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने कहा है कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )