Tech News: दुनिया भर में काफी देर तक डाउन रहा Google, ट्वीटर पर Memes की बाढ़, लोगों की नहीं रुक रही हंसी

आज यानी कि मंगलवार को दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल काफी देर डाउन रहा। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, अल्फाबेट इंक का गूगल दुनिया भर में हजारों यूजर्स के लिए डाउन हुआ। रिपोर्ट मिली कि गूगल पर यूजर्स के कुछ भी सर्च करने पर उन्हें Error 500 का मैसेज मिल रहा था। डाउनडेटेक्टर के मुताबिक करीब 40,000 से ज़्यादा लोगों ने इस बात को लेकर रिपोर्ट किया है, और ट्विटर पर #googledown ट्रेंड भी करने लगा है।

लोगों ने किए ट्वीट

ट्विटर पर ट्रेंड होते ही लोगों ने स्क्रीनशॉट भी शेयर करना भी शुरू कर दिया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सर्च करने पर 500 That’s an error का मैसेज मिल रहा है। ट्विटर पर जहां कई लोग परेशान रहे, वहीं कुछ लोगों ने मीम्स शेयर करके मज़े भी लिए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )