UP: अवैध असलहों के खिलाफ चलेगा गोरखपुर ADG का चाबुक, तैयार की गई कार्ययोजना

गोरखपुर जोन में अवैध असलहा का कारोबार पूरी तरह से खत्म करने के लिए एडीजी अखिल कुमार लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में अगर आंकड़ों की बात करें तो ऑपरेशन तमंचा भाग एक में 10 माह के भीतर पुलिस 1439 अवैध असलहा के साथ 1463 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई गोरखपुर जिले में हुई है। अब फिर से एक बार जोन भर के पुलिस के निशाने पर अब अवैध असलहा का नेटवर्क है। जिसकी कमर तोड़ने की योजना एडीजी जोन ने तैयार की है।

आसानी से मिल जाते हैं असलहा

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के साथ ही आसपास के जिलों में मनबढ़ युवकों में अवैध असलहा लेकर घूमने का क्रेज है।इसकी वजह आसानी से अवैध असलहा मिलना है। तीन से पांच हजार रुपये में तमंचा और 10 से 15 हजार रुपये में पिस्टल बड़ी आसानी से मिल जाती है।

पंचायत चुनाव में असलहों के प्रदर्शन की शिकायत पर एडीजी जोन अखिल कुमार ने अप्रैल 2021 में आपरेशन तमंचा शुरू किया था। जिसके अंतर्गत थानेदारों को निर्देश दिए गए थे कि अवैध असलहा के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो शेयर करने वाले, गांव और चौराहा पर प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। ग्राम प्रधान के साथ ही स्थानीय संभ्रांत लोगों से भी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई करें जिनके पास अवैध असलहा है।

लगातार चलाया जा रहा अभियान

एडीजी के निर्देश के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध असलहा रखने वालों पर कार्रवाई की। पहले चरण का अभियान पूरा होने के बाद दूसरे चरण में असलहा बनाने और बाहर से मंगाकर बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। जोन की पुलिस ने असलहा बनाने और बेचने वाले 11 तस्करों को चिन्हित किया है। जिसमें तीन बस्ती, एक सिद्धार्थनगर, एक गोंडा, दो बहराइच व चार श्रावस्ती जिले के रहने वाले हैं।

किस जिले में कितना पकड़ा गया अवैध असलहा

जिला – असलहा

गोरखपुर 390
देवरिया 12
कुशीनगर 57
महराजगंज 62
बस्ती 208
संतकबीरनगर 31
सिद्धार्थनगर 34
गोंडा 343
बलरामपुर 149
बहराइच 124
श्रावस्ती 31

Also Read: कानपुर हिंसा: मुख्तार बाबा पर कसा शिकंजा, रामजानकी मंदिर का अस्तित्व मिटाकर बनाया बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट, 3 FIR दर्ज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )