यूपी: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर पुलिस स्टेशन बनाएगी योगी सरकार

कुछ समय पहले ही जेल में बंद भदोही विधायक विजय मिश्रा के कब्जे से सरकारी जमीन को छुड़वाया गया. ये जमीन प्रयागराज वाराणसी हाईवे के बीच में हैं.अब भदोही डीएम-एसपी ने विधायक से मुक्त कराई गई हुई जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसे पर्यटन थाना बनाने के लिए पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा. इस जमीन की कीमत तकरीबन पांच करोड़ है.


डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव गांव में नेशनल हाईवे के किनारे विधायक ने 2 बीघा 7 बिस्वा ग्राम समाज की कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही जमीन के चारो तरफ ऊंची-ऊंची दीवारें विधायक के द्वारा खड़ी की गई थीं. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से बाउंड्री वाल को गिराया.


अधिकारियों का कहना है कि इस ग्राम समाज की जमीन पर विधायक विजय मिश्रा के द्वारा कब्जा किया गया था. यह जमीन काफी कीमती है. हाईवे से पूरी जमीन सटी हुई है. प्रशासन के मुताबिक इस जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई गई है. डीएम-एसपी ने विधायक से मुक्त कराई गई हुई जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि जल्द ही इसे पर्यटन थाना बनाने के लिए पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा.


जेल में बंद हैं विजय मिश्रा

विधायक अभी आगरा जेल में बंद हैं, जबकि उनकी पत्नी फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं और बेटा फरार है. नियम के अनुसार, रिमांड बनने के बाद ही किसी मामले में चार्जशीट कोर्ट में भेजी जाती है. रिश्तेदार की संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में आरोप पत्र कोर्ट में भेजा जा चुका है. सामूहिक दुष्कर्म, कौलापुर प्रधान के लेटर पैड, सीमा मिश्रा पर दर्ज केस आदि मामले शामिल है, जिसमें चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करनी है.


Also Read: CBI का खुलासा – हाथरस मृतका और आरोपी संदीप में थी गहरी दोस्ती, चोरी छुपे करते थे बातें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )