वीमेन सिक्योरिटी’ को लेकर योगी गंभीर, महिला अपराध के मामलों में कार्रवाई में तेजी लाने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को देखते हुए अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश पारित किया है। उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि किसी भी हालत में महिला सुरक्षा में ढील ना दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों में तत्काल प्रभावी व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लापरवाही करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


लगातार हो रही घटनाओं पर सख्त सीएम

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में आगरा, चित्रकूट एवं प्रतापगढ़ समेत कई जगह महिलाओं पर अत्याचार की खबरें सामने आ रहीं हैं। जिसके चलते सीएम योगी अफसरों से खासा नाराज हैं। उन्होंने आदेश देते हुए ये कहा है कि, अपराधों के मामलों में वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौका मुआयना करें। जांच संबंधी कार्रवाइयां समय से पूरा करें। पीड़ित परिवारों की देखभाल करें और उन्हें तत्काल फौरी सहायता उपलब्ध कराएं।


साथ ही सीएम ने ये भी कहा अगर ये लगता है कि किसी को सुरक्षा का आवश्कता है तो तुरन्त उसे सुरक्षा दी जाए। ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। वहीं उन्होंने है भी कहा कि महिला संबंधी, बालिका संबंधी, दलित वर्ग से संबंधित बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराध के प्रकरण सामने आएं, वहां तत्काल घटना का संज्ञान लेकर मुकदमों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और सभी में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।


सीएम ने शुरू किया था ऑपरेशन दुराचारी

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी में महिला अपराध को रोकने के लिए सीएम योगी ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसके चलते महिलाओं से बदसलूकी करने वाले भी डरेंगे। दरअसल, इस अभियान का नाम है मिशन दुराचारी। इसके तहत अब मनचलों, शोहदों और आदतन दुराचारियों के पोस्टर पूरे शहर में लगेंगे। इस कदम से अपराधियों के मन में भी शर्मिंदगी पैदा होगी। मिशन दुराचारी के तहत महिला पुलिसकर्मियों को यह जिम्मा दिया जाएगा। इसी अभियान के तहत हर गली चौराहों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।


Also Read: Exclusive: हाथरस केस में बड़ा खुलासा, UP में अमेरिका की तर्ज पर दंगे कराने की थी बड़ी साजिश, रातों-रात बनाई गई वेबसाइट, इस्लामिक देशों से फंडिंग के मिले सबूत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )