पुलिसकर्मियों को न हो कोरोना, योगी ने दिए सख्त निर्देश, सभी थानों और पुलिस चौकियों में जल्द करवाना होगा ये काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि पुलिस एवं पीएसी कर्मियों, होमगार्ड्स और जेल के कर्मचारियों को हर हाल में कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाए।


मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर हुई बैठक के दौरान कहा कि सभी थानों, पुलिस चौकियों, जेलों, पुलिस वाहिनियों और पुलिस के अन्य कार्यालयों में कोरोना केंद्र स्थापित (Corona Center in all police) करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र पर फोर्स के लोगों को कोरोना के लक्षणों के संबंध में मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाए।


Also Read: यूपी: कनिका कपूर वाली गलती कर बैठे IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, इसीलिए योगी सरकार को लेना पड़ा एक्शन


सीएम ने कहा कि उन्हें इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर के उपयोग के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाए। इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से ग्रसित क्षेत्रों में ड्यूटी लगी है, उन्हें संक्रमण से बचने के उपाय बताए जाएं। कोरोना के ए-सिम्पटोमैटिक मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए इस संबंध में भी इन सभी लोगों को जानकारी दी जाए।


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मियों, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों और जेलकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ उन्हें मास्क लगाने के विषय में जागरूक करें। इन कर्मियों को मास्क और ग्लव्स भी उपलब्ध कराए जाएं। सभी कोरोना केंदों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। सीएम आवास पर हुई इस बैठक में डीजीपी, एडीजी कानून-व्यवस्था सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )