..और जब सीधे कोरोना मरीज के घर जा पहुंचे CM योगी, पूछा- दवा मिली, कोई दिक्कत तो नहीं ?

लोगों को कोरोना महामारी से बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में तरह तरह के अभियान चलाने के निर्देश देते रहते हैं। अब वो खुद ही फील्ड पर जाकर मुआयना कर रहे हैं। दरअसल, आज सीएम हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे वहां पर सलामी लेने के साथ ही अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की। फिर covid सेंटर की चेकिंग के बाद जब सीएम का काफिला मनोहरपुर गांव की तरफ बढ़ा तो सीएम अचानक होम आइसोलेट में रह रहे एक मरीज के पास पहुंच गए और उससे हाल चाल जाना। सीएम को इस तरह देख वहां मौजूद लोग चौंक गए।


अचानक पहुंचे गांव

जानकारी के मुताबिक, सीएम का हेलीकॉप्टर मुरादाबाद के सर्किट हाउस में 11:44 बजे लैंड किया। जिसके बाद वे कोविड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में स्थिति कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी ने उन्हें दिशा-निर्देश दिए।


इसके बाद अचानक ही सीएम ने मुरादाबाद जिले के मनोहरपुर गांव का निरिक्षण करने का कार्यक्रम तय कर दिया। ये कार्यक्रम अप्रत्याशित था ,जिसका अंदाज़ा अधिकारियों को भी नहीं था, इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला मनोहरपुर गांव पहुंचा। सीएम योगी के मनोहरपुर गांव में अचानक पहुंचने से लोगों में सीएम को देखने का कुतूहल जाग गया, योगी ने लोगों को देखकर खुद गाड़ी से उतर कर, गांव के गलियों की राह पकड़ ली।


इस दौरान गांव के रास्ते भर चलते-चलते, और लोगों के घरों के सामने खड़े होकर सीएम योगी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर लोगों से उनका हाल चाल जाना। सीएम ने लोगों से पूछा कि वगैरह मिली क्या? क्या आप लोग कोरोना से बचाव का उपाय कर रहे हो? सवालों को पूछने के दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों को लगातार निर्देश भी देते दिखे।


अस्पतालों में बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

Covid कंट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कई दिशा निर्देश दिए। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में पहले से संसाधन बढ़ाए जाने पर जोर देने को कहा। साथ ही सीएम ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में बेड और आईसीयू की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। ताकि कोरोना मरीजों को अस्पताल से बिना इलाज के वापस न लौटना पड़े। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में 18 प्लस का टीकाकरण सोमवार से शुरू करने के भी आदेश दिए।



Also read: UP: सोमवार से इन जिलों में भी शुरू होगा 18+ का कोरोना वैक्सीनेशन, CM करेंगे उद्घाटन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )