नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने उड़ाई रेल नियम की धज्जियां, Video वायरल

नियम कानूनों का पालन करना क्या केवल आम जनता का ही काम है? इन्हें बनाने वालों पर यह लागू नहीं क्या? ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें योगी सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रेल नियम की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं. मानों ये नियम उन पर लागू ही नहीं होते.

 

Also Read: मेरठ: यूपी STF को बड़ी कामयाबी, 1 लाख का इनामी मोहम्मद अकरम गिरफ्तार

 

दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार का है. नगर विकास मंत्री बरेली जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में पड़ने वाला रेल फाटक बन्द हो गया. फाटक बन्द देखकर नगर विकास मंत्री अपनी कार से उतर गए और मौजूद लोगों के साथ बिना इन्तेजार किये फाटक के नीचे से होते हुए आगे बढ़ गए. स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 

 

मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री सुरेश खन्ना के निजी सचिव जयस प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा कि विकास मंत्री का मकसद रेल नियम को तोड़ना कतई नहीं था. ट्रेन के आने में समय था और इतने में वे अपना समय बचाना चाहते थे इसीलिए वह रेल फाटक को नीचे से पार कर गए.

 

Also Read: अब केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह का दावा- आर्य थे बजरंग बली, रामायण में हैं प्रमाण

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )