प्रत्यूषमणि हत्या मामले पर ब्रजेश पाठक बोले- जल्द ही गिरफ्तारी होगी और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की रात भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता पूर्व प्रदेश मंत्री प्रत्यूषमणि त्रिपाठी (36) की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. भाजयुमो नेता को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक भाजयुमो नेता के समर्थक ट्रॉमा सेंटर के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जितेंद्र की मां का आरोप, 70 पुलिसवालों ने घर आकर की तोड़फोड़, बहू को भी पीटा

 

प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या के बाद नाराज परिवारीजनों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह खूब हंगामा किया. इन लोगों ने ट्रॉमा सेन्टर, फिर पोस्टमार्टम हाउस पर डीएम और एसएसपी को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. अफसर किसी तरह इन्हें शांत करने के लिए मशक्कत करते रहे. करीब तीन घंटे बाद पुलिस अफसर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर इन्हें मना सके. इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सका. उधर इस मामले में कैसरबाग इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा को निलम्बित कर दिया गया. साथ ही प्रत्यूषमणि की पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

 

 

सूबे के विधि एव न्याय मंत्री बृजेश पाठक मंगलवार सुबह ही ट्रॉमा सेन्टर पहुंच गए. बृजेश पाठक को कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से ही हत्या हुई है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे. इस पूरे मामले पर उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारी होगी और कड़ी से कड़ी सजा आरोपियों को दी जाएगी

 

Also Read: Video: लखनऊ में भाजपा नेता की चाकू से गोदकर हत्या, समर्थकों ने लगाए ‘एसएसपी कुत्ता है’ के नारे

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )