हरदोई: युवती से छेड़छाड़ करके भागा था दारोगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

यूपी के हरदोई जिले में उस दारोगा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया, जिसने एक युवती से छेड़छाड़ की थी। इस मामले से पहले भी उसे कई बार सस्पेंड किया गया है, बावजूद उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। अब जाकर दारोगा को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। पीड़ित युवती की शिकायत पर दारोगा के खिलाफ जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद अब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले में कछौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती पिता के साथ गांव में हुए विवाद की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास गई थी। शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद घर जाते समय युवती को निलंबित चल रही उपनिरीक्षक केपी सिंह ने छेड़ दिया। इससे मौके पर भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पर सीओ सिटी विकास जायसवाल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पूरी घटना की जांच की।


बाद में हुई थी पहचान

  उस समय तो उसकी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। पूरे मामले की सीओ सिटी से शिकायत की गई। वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान निलंबित दारोगा केके सिंह के रूप में हुई थी। जिसके बाद दारोगा को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दारोगा प्रशासनिक आधार पर जिले में स्थानांतरण पर आया था और वह नशे का आदी है। इससे पहले कई बार कई तरह के मामलों में उसे सस्पेंड किया जा चुका है। अब जल्द ही दारोगा को बर्खास्त कर दिया जायेगा।


Also read: लखनऊ: इंस्पेक्टर की जिला पंचायत सदस्य को धमकी, कहा- चुनाव जीतकर तोप खान नहीं हो गए, तेरे जैसे 572 आए और चले गए, टांगे फाड़ दूंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )