बरेली के 8वीं पास इश्ताक अहमद का कारनामा देख दंग रह गई पुलिस, घर को बना रखा था अवैध असलहा की फैक्ट्री

हरियाणा पुलिस (Hariyana Police) ने अवैध असलहा बरामदगी के मामले में रिमांड पर चल रहे उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) निवासी इश्ताक अहमद की निशानदेही पर उसके घर से अवैध असलहा बनाने का समान बरामद कर लिया है। हरियाणा की सिरसा पुलिस की सीआईए टीम ने आरोपी इश्ताक को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल के जरिए उसके स्थानीय संपर्कों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।


आरोपी के घर से बरामद हुए हथियार बनाने के औजार


सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार के मेुताबिक, सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह और महेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी इश्ताक अहमद के बरेली के गांव बहेड़ी स्थित घर पर असलहा बनाने की फैक्ट्री से औजार बरामद किए हैं। इनमें पिस्तौल के 19 बट, 10 बैरल, 19 स्प्रिंग, 20 स्क्रू, 3 ट्रिगर, एक अधबना पिस्तौल और अन्य सामान शामिल हैं।


Also Read: CBI का खुलासा – हाथरस मृतका और आरोपी संदीप में थी गहरी दोस्ती, चोरी छुपे करते थे बातें


पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। अब तक अवैध असलहा बरामदगी मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर 22 अवैध पिस्तौल, 72 कारतूस और खोल बरामद कर चुकी है। 


इश्ताक की गिरफ्तारी के बाद से परिजन फरार


मिली जानकारी के मुताबिक, इश्ताक अहमद की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन घर छोड़कर जा चुके हैं। आरोपी के चार भाई हैं, उसकी पत्नी अपने बच्चों सहित गायब हो गई है। सीआईए जब इश्ताक को घर लेकर पहुंची तो वहां पर ताला लटका मिला था। जब ताला खोला गया तो एक कमरे में अवैध असलहा बनाने का सामान रखा मिला था।


जानकारी अनुसार इश्ताक को दारा की गिरफ्तारी की सूचना मिल गई थी, इसलिए उसने पिस्तौल बनाने का सामान इधर-उधर छिपाने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले कि वह सफल होता, सीआईए ने उसे बरेली से ही गिरफ्तार कर लिया। मामला संवेदनशील होने के कारण सीआईए उसे सीधा सिरसा ले आई। कोर्ट से रिमांड हासिल करने के बाद ही सीआईए ने उसके घर से असलाह बनाने का सामान बरामद किया।


2012 में इश्ताक पर दर्ज हुआ था पहला केस


सीआईए इंस्पेक्टर नरेश कुमार का कहना है कि दारा और इश्ताक अहमद की मुलाकात जेल में हुई थी। आठवीं तक पढ़े इश्ताक पर पहला केस 2012 में दर्ज हुआ था। अब सीआईए इश्ताक की कॉल डिटेल खंगालेगी, ताकि इस बात का पता किया जा सकें कि आरोपी ने दारा सिंह के अलावा हरियाणा में किसी अन्य को तमंचे बेचे हैं या नहीं। 


Also Read: PFI को हुई 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग, गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा पैसा: ED


गौरतलब है कि बीती 19 दिसंबर को सीआईए सिरसा पुलिस ने गांव वैदवाला निवासी दारा सिंह व खैरपुर निवासी अमरजीत सिंह को 14 तमंचे के साथ काबू किया था। उसके बाद पुलिस ने दारा सिंह व अमरजीत सिंह से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर पंजाब के गांव हारुवाल निवासी अवतार सिंह उर्फ लाडी को हिसार के एक होटल से पांच तमंचों के साथ पकड़ा। 


इसके बाद अवतार की निशानदेही पर तीन और तमंचे बरामद किए गए, जबकि अवैध असलाह नेटवर्क के मुख्य सरगना इश्ताक अहमद को उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र से काबू किया था। इश्ताक अहमद से 2019 में भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। उसके खिलाफ थाना बहेड़ी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) में शस्त्र अधिनियम का अभियोग भी दर्ज है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )